रोचक जानकारियां : Rochak Jankari in Hindi mein
बतख अपने चौड़े पंजों की मदद से आसानी से पानी में तैरती है इससे प्रेरित होकर ही फिलपर तथा फिन का विचार खोजकर्ताओं को आया इसीलिए आज गोताखोर पानी में तैरने के लिए पैरों में लम्बे फिलपर पहनते हैं। जिससे उन्हें पानी में तैरने और आगे बढ़ने में मदद मिलती है।
वैज्ञानिकों ने पक्षियों का अध्यन करके ही बुलेट ट्रैन की खोज की है बुलेट ट्रैन का आगे का भाग तीखा होता है जिसका डिज़ाइन किंगफ़िशर पक्षी की चोंच पर आधारित है वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगाया के तीखी चोंच पक्षियों को अपने आस पास हवा का दवाब कम करने में सहायता करती है। जिस वजय से ही किंगफ़िशर पक्षी हवा में तेज़ी से उड़ान और पानी में तेज़ी से डुबकी लगा पाता है।
- सेक्स के बारे में रोचक तथ्य ( Amazing Facts Hindi )
(Visited 18,211 times, 10 visits today)
Loading...