जिस प्रकार पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए शरीर को संतुलित भोजन और व्यायाम जरूरी है उतना ही जरूरी है दांतों को स्वस्थ्य रखना। यदि in सफेद पंक्तियों की देखभाल न की जाए तो अनेक घातक रोग हो सकते हैं ऐसा ही एक खतरनाक रोग है पायरिया।
लक्षण – Symptoms of Pyorrhea in Hindi
पायरिया होने की स्थिति में दांत असामान्य अवस्था में पहुंच जाते हैं। दांत ढीले हो जाते हैं और in पर पपड़ी जम जाती है मसूड़ों से भी मवाद और खून निकलने लगता है। मूंह से दुर्गंध आने लगती है।
कारण – Causes of Pyorrhea in Hindi
दांतों की नियमित देखभाल न करने और बिना नियम के उल्टा -सीधा खाने से पायरिया रोग होता है। इस स्थिति में लिवर में खराबी होने से खून में अम्ल की मात्रा अधिक हो जाती है। इस दूषित अम्ल से ही पायरिया की आशंका बढ़ जाती है।
उपाय – Home Remedies for Payriya (Pyorrhea)
पायरिया से बचने का सबसे सरल उपाय है दांतों की नियमित सफाई रखना। प्रत्येक समय भोजन करने के बाद दांत साफ करें पायरिया दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपचार भी हैं –
- सरसों के तेल में नमक मिलाकर अंगुली से दांतों को मलें।
- शौच जा लघुशंका के समय दांतों को अच्छी तरह भींचे।
- फिटकरी को पीसकर भून लें इस चूर्ण से दांतों को मलें जा फिटकरी के पानी से कुल्ला करें।
- हरी सब्जियां,गाजर आदि नियमित खाएं। पालक गाजर और गेहूं के जवारे के रस बनाकर पियें।
- रात को सोने से पूर्व हर्रे खाकर गर्म दूध पी लें। सुबह 2 ग्राम सूखे आंवले का चूर्ण पानी से लें।
सावधानी – यदि कुछ सावधानियां रखी जाएं तो पायरिया से बचा जा सकता है जैसे भोजन को ठीक से चबाकर खाएं। पान,गुटका, तंबाकू आदि से दूर रहें यह दांतों के सबसे बड़े दुशमन हैं। नाक की वजाय मूंह से सांस न लें। मिर्च मसाला और चाय आदि का सेवन कम करें।
Leave a Reply